UP News: युवक ने पैगंबर पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
UP Crime News: गिरफ्तार आरोपी गाजियाबाद के थाना-टीला मोड क्षेत्र के गगन विहार इलाके का रहने वाला सुदेश है जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
ADVERTISEMENT
UP News: गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के पैगंबर के ऊपर अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने फोरन एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के पैगम्बर साहब की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गई थी। जिससे उस धर्म के लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी।
गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी गाजियाबाद के थाना-टीला मोड क्षेत्र के गगन विहार इलाके का रहने वाला सुदेश है जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर पैगंबर साहब के बारे में आसमानी किताब का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक फोटो अपलोड की गयी थी। जिससे लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी। जिसको लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आईपीसी की धारा 153a , 295a , 505 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। धर्म विशेष के लोगों में इस पोस्ट को लेकर नाराजगी थी। लोगो ने सोशल मीडिया पर की गई इस अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी को लेकर थाना टीला मोड़ में तहरीर दी थी और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी । जिस पर एक्शन पुलिस द्वारा लिया गया है।
ADVERTISEMENT