फिरोजाबाद : पैरों से दिव्यांग 4 साल की बेटी को जिंदा तालाब में फेंक की हत्या, कसाई से भी खतरनाक निकला पिता
Firozabad Father kills disabled 4 years daughter : वो 4 साल की दिव्यांग बच्ची थी. पिता ने अपने हाथों से जिंदा उसे तालाब में फेंक मार डाला.
ADVERTISEMENT
फिरोजाबाद से सुधीर शर्मा की रिपोर्ट
UP Firozabad News : यूपी के फिरोजाबाद से एक बेहद ही सनसनीखेज खबर आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही 4 साल की बेटी को जिंदा तालाब में फेंककर मार डाला. अपनी सगी बेटी की हत्या करने की वजह बस ये थी कि वो मासूम बच्ची पैर से दिव्यांग थी. बच्ची की मां ने उसके जन्म के बाद ही परिवार को छोड़ दिया था. अपने पति को छोड़कर वो महिला अपने जीजा के प्यार में पड़कर उसके साथ भाग गई थी. कुछ दिन पहले ही महिला ने दिव्यांग बच्ची को उसके असली पिता के घर के पास ही लावारिस छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद पिता ने बच्ची को पाला लेकिन परेशान होकर उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली. और खुद ही उन्हीं हाथों से जिंदा बच्ची को तालाब में फेंक दिया. अब आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
10 साल पहले लव मैरिज, 4 साल की बेटी और अब कत्ल
Murder News : आरोपी कातिल पिता का नाम बिजेंद्र सिंह है. शिकोहाबाद पुलिस ने इस आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. इसकी 10 साल पहले गांव खेरी रेखा से लव मैरिज हुई थी. शादी के बाद इन दोनों को एक बेटा और एक बेटी हुई. बेटी पैरों से दिव्यांग थी. 4 साल पहले बिजेंद्र की पत्नी रेखा अपने दोनों बच्चों को लेकर जीजा के साथ घर छोड़कर भाग गई थी. हालांकि, बच्ची के दिव्यांग होने की वजह से मां रेखा ने 10 अक्टूबर को उसे मैनपुरी चौराहे पर लावारिस छोड़ दिया था. साथ में एक कागज पर उसके पिता बिजेंद्र का मोबाइल फोन नंबर लिखकर बच्ची की जेब में डाल दिया था. स्थानीय लोगों को सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने तलाश कर उस बच्ची को उसके पिता विजेंद्र सिंह के हाथों सौंप दिया था.
ADVERTISEMENT
15 दिन तक बच्ची को पाला फिर कर दिया मर्डर
Crime News : बिजेंद्र अपनी बूढ़ी मां के साथ मिलकर उस दिव्यांग बच्ची को करीब 15 दिन तक देखभाल की. लेकिन जब वो नहीं देख सका तो उसे मार डाला. इसके लिए उसने 25 अक्टूबर को ही गांव के क खाली प्लाट में भरे पानी में बच्ची को फेंक दिया. और घर जाकर अपनी मां से कह दिया दिव्यांग बच्ची को अनाथालय में छोड़ दिया है. इसके बाद वहां से चला गया था. पुलिस को जब बच्ची की लाश मिली तब इस घटना का खुलासा किया. अब पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. उसने घटना की बात कबूल कर ली है.
ADVERTISEMENT