देखें वीडियो - UP: दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग से तीन बच्चों समेत पांच की मौत, ऐसे हुआ हादसा ?
UP Fire incident: यूपी के भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 64 लोग बुरी तरह झुलसे हैं। पंडाल में मौजूद थे 300 लोग।
ADVERTISEMENT
महेश शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP Fire incident: यूपी के भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड में तीन बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जब कि 64 लोग झुलसे हैं। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। सवाल खड़ा हो गया है कि कैसे इतना बड़ा आयोजन नियमों को ताक पर रख कर हो गया ?
मृतकों में जेठूपुर का 10 साल का बच्चा नवीन, 12 साल का बच्चा अंकुश, पुरुषोत्तमपुर गांव की 45 साल की महिला जया देवी और दो और लोग शामिल हैं।
ADVERTISEMENT
Bhadohi (UP): 3 people died and 63 injured after #fire broke out in Durga puja pandal at Aurai.#Bhadohi #Durgapuja2022 #UttarPradesh #India pic.twitter.com/GfsvAZuLbN
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 3, 2022
कैसे हुआ हादसा ?
ये वाक्या रात 9 बजे के आसपास का है। भदोही में एक पूजा पंडाल की झांकी में नाटक का मंचन किया जा रहा है। पंडाल में उस वक्त काफी भीड़ थी। कई महिलाएं अपने बच्चों को कंधों पर बैठाकर झांकी दिखा रही थी। इस बीच वहां आग लग गई।अचानक भगदड़ मच गई।
ADVERTISEMENT
तुरंत आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 15 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू किया। शुरुआत में ये पता नहीं चल पा रहा था कि आग में कितने लोग फंसे हुए है, जो जिस हालात में नजर आ रहा था, उसे बचाया जा रहा था। एंबुलेंस से लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
ADVERTISEMENT
कुल 64 लोग झुलसे, जिनमें से 42 को वाराणसी रेफर किया गया। चार लोगों को प्रयागराज ले जाया गया है। 18 लोगों का इलाज औराई में चल रहा है।
ADVERTISEMENT