UP Crime: पत्नी ने जीजा और प्रेमी के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या, अवैध संबंधों में उलझी खूनी कहानी

ADVERTISEMENT

UP Crime: पत्नी ने जीजा और प्रेमी के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या, अवैध संबंधों में उलझी खूनी कहान...
social share
google news

UP Crime News: कहीं पत्नी ने पति (Husband) को तो कहीं पति ने पत्नी (Wife) को मार डाला। ये खबरे रोज सुनने को मिलती हैं। रिश्तों के खून होने का सिलसिला चल रहा है जो बेहद अफसोसनाक है। ये खबर खौफनाक है और यूपी के फ़तेहपुर जिले से है। जहां पुलिस ने धागा व्यापारी की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक धागा व्यापारी अमित गुप्ता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी ने ही कराई थी। खुलासा ये भी हुआ है कि ये हत्या अवैध संबंधों का विरोध करने के लिए की गई है। वारदात 29 जनवरी की है जब पुलिस को खबर मिली कि बिंदकी कोतवाली इलाके में धागा व्यापारी अमित गुप्ता की उन्ही के घर में हत्या कर दी गई थी। .

इस हत्याकांड की चश्मदीद अमित  की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ बदमाश उनक् घर में घुसे और अमित की पत्नी पूनम के हाथ पैर बांध दिए। बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर अमित गुप्ता के सिर और गर्दन पर धारदार हतियार से हमला किया और हत्या करने के बाद फरार हो गए।

ADVERTISEMENT

मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कातिलों की तलाश शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस को सर्विलांस और अमित की पत्नी पूनम के मोबाइल फोन से कुछ संदिग्ध नंबर मिले जिसके बाद पुलिस ने पूनम से सख्ती से पूछताछ शुरु कर दी। दो दिनों तक तो पूनम पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन 72 घंटे के अंदर ही पुलिस के सामने पूनम ने कत्ल की पूरी कहानी सिलसिलेवार बयान कर दी।

पूनम ने पुलिस को बताया कि उसके अविनाश नाम के युवक से अवैध संबंध है। पूनम के पति दोनों के रिश्तों का विरोध किया करते थे। यही वजह थी कि पूनम ने पति की हत्या की साजिश रची। पूनम ने हत्या के लिए अपने जीजा राम खेलावन और प्रेमी अविनाश यादव को राजी किया और फिर तीनों ने मिलकर पति की हत्या की सुपारी दे दी।

ADVERTISEMENT

पूनम ने पति अमित की हत्या की सुपारी 7 लाख में दी।  ये सुपारी शातिर बदमाश शेरा उर्फ अंकित सिंह को दी गई। प्लानिंग के मुताबिक 29 जनवरी की रात जब अमित गहरी नींद में था तब पूनम ने घर का दरवाजा खोल दिया और घर में सुपारी किलर अपने तीन साथियों के साथ दाखिल हुआ और अमित गुप्ता की हत्या कर दी।

ADVERTISEMENT

इस दौरान सुपारी किलर्स ने पूनम के हाँथ  पांव भी बांध दिए ताकि ये लगे कि हत्या लुटेरों ने की है। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी पूनम गुप्ता, सुपारी किलर  शेरा उर्फ अंकित, केशव गुप्ता और अंशुल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की साजिश में शामिल महिला का प्रेमी अविनाश यादव, जीजा रामखेलावन अभी भी फरार हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜