UP प्रताड़ना पुलिस : हत्या के शक में बुरी तरह मारा, खोपड़ी पर पिस्टल लगा बोले जुर्म कबूल कर लो, डरकर युवक ने किया सुसाइड, खुद पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था वो
Fatehpur police torture : यूपी की फतेहपुर पुलिस का टॉर्चर. प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे लड़के ने कर लिया सुसाइड.
ADVERTISEMENT
फतेहपुर से नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
FatehPur Police : कहते हैं पुलिस मुर्दों से भी सच निकलवा लेती है. लेकिन एक इंसान से जबरन कत्ल का झूठ साबित करने के लिए वही पुलिस ने उसे मुर्दा बनने पर मजबूर कर दिया. वो शख्स चीख चीखकर पुलिस से कहता रहा मैं कातिल नहीं हूं. मेरा कोई दोष नहीं है. लेकिन जनाब ये यूपी की पुलिस है. जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है. वो थाने में हिरासत में लेकर गोली मारने की धमकी देती है. उसके लिए ये सबूत नहीं उससे ज्यादा ये मायने रखता है कि इंसान खुद जुर्म कबूल कर ले. अगर वो जुर्म नहीं कबूल करेगा तो फिर उसे जान की कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसा ही हुआ यूपी के फतेहपुर जिले में. यहां एक शख्स ने जब हत्या का जुर्म कबूल नहीं किया गया तो उसे अवैध हिरासत में इस कदर प्रताड़ित किया गया कि अगले दिन ही उसने फांसी लगा ली. उसका सपना था कि वो खुद पुलिसवाला बने. इसलिए वो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. लेकिन उसे क्या पता था कि जिस पुलिस विभाग में शामिल होने की वो तैयारी कर रहा उन्हीं की वजह से वो लाश बन जाएगा. पुलिस से सामना होगा तो उसके जिंदगी का आखिरी दिन साबित होगा. उसने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. खेत में पेड़ों के पास गया और फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. मरने से पहले उसने पुलिस प्रताड़ना का एक वीडियो बनाया. अब वही वीडियो सामने आया है. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं..
हत्या के मामले में शक पर पुलिस ने रामरूप को लिया था हिरासत में
Fatehpur police Torture Video : जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर 2023 को फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में रामरतन का शव एक ट्यूबवेल में मिला था. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था. उसी केस की जांच के दौरान 27 जनवरी को पुलिस ने शक के आधार पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में रहने वाले रामरूप लोधी को हिरासत में लिया था. आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की. गंदी गंदी गाली दी. प्रताड़ना दी. हत्या के जुर्म को कबूल करने के लिए रामरूप पर काफी दबाव भी बनाया जा रहा था. मरने से पहले रामरूप ने वीडियो में क्या कहा है. पहले उसे जानते हैं..
ADVERTISEMENT
मुझे मेरे गांव के पुलिस वाले ले गए. वहां ले जाकर थाने में बहुत बुरी तरह से मारा. और मां बहन की गाली दे रहे थे. कभी बंदूक दिखा रहे थे. कभी कान पर लगा रहे थे..बोल साले.. नहीं तो गोली मार दूंगा. पैसे भी मांग रहे थे. बोल रहे थे.. गोली मार दूंगा…मुझसे पैस दे नहीं तो तूझे फंसाकर पूरी जिंदगी जेल में कटवाएंगे. मुझे समझ में नहीं आ रहा है. इसलिए फांसी लगाकर मरने जा रहा हूं…
पुलिस की प्रताड़ना घरवालों को भी बताया
UP Police : असल में रामरूप ने जब अपना जुर्म कबूल नहीं किया तो मजबूरन पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा. लेकिन उन्हें 29 जनवरी को दोबारा पूछताछ के लिए थाने आने को कहा गया था. इसलिए वो काफी डरा हुआ था. वो किसी भी कीमत पर 29 जनवरी को थाने नहीं जाना चाहता था. क्योंकि उसे प्रताड़ित किया जाता था. मौत से पहले 27 जनवरी वाली रात वो युवक अपने चचेरे भाई के साथ घर पहुंचा और परिजनों को पूरी आपबीती बताई और रात भर परेशान रहा. अगली सुबह 28 जनवरी को वह बिना किसी को बताए घर से निकल गया और गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन मरने से पहले युवक ने पुलिस की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए एक वीडियो बनाया. मोबाइल खेत में फेंक दिया. अब वो वीडियो मिलने पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मौत के अगले दिन फोन मिला, फिर ये सच सामने आया
रामरूप की मौत के अगले दिन भाई को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन मिला. इसमें मरने से पहले मृतक युवक ने पुलिस द्वारा की गई प्रताड़ना का जिक्र किया था. बताया जा रहा है कि मृतक युवक यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी भी कर रहा था. मृतक के भाई श्याम सिंह ने बताया कि थरियांव थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस ने उसके भाई को उठाया है. थाने में उसे खूब पीटा गया. पुलिस वालों ने उस पर बंदूकें तान कर उस पर हत्या का जुर्म कबूल करने के लिए दबाव डाला. जब वह घर पहुंचा तो उसका भाई बहुत रो रहा था। वह बहुत डरा हुआ था. उसकी आंखें सूजी हुई थीं. शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. 29 तारीख को उन्हें दोबारा बुलाया गया. इससे वह काफी डर गया था. थाने जाने की बजाय उसने 28 जनवरी को ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT