गोली लगने से मौत, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया
परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
UP News: एटा जिले में तमंचे से गोली लगने से एक लड़की की मौत हो गई. परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की की मौत के बाद मृतक के परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए चुपचाप मृतक लड़की का अंतिम संस्कार करने लगे, लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के अधजले शव को बाहर निकाला. चिता से मृत लड़की. पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक बच्ची सपना के पिता महेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह खेत से लौटे थे तो अचानक यह घटना घटी, तभी उन्होंने देखा कि बेटी ने तमंचे से खुद को गोली मार ली है. पिस्तौल पहले से घर पर रखी हुई थी. बेटी को परिजन पिकअप गाड़ी से सीएचसी अलीगंज लाए. जहां परिजनों ने बेटी की बाहर से जांच कराई, जब तक डॉक्टर अंदर आए, तब तक परिजन मृतक बच्ची को लेकर पिकअप वाहन से वहां से निकल गए.
तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन-फानन में लड़की का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन जब तक नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सपना का शव जल चुका था. पुलिस ने जलती चिता से अवशेष निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया. इसके साथ ही एसएसपी राजेश कुमार सिंह, डॉग स्क्वायड टीम, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी अलीगंज भी मौके पर पहुंच गये.
ADVERTISEMENT
शनिवार को हुई इस घटना के बाद नयागांव थाना पुलिस ने प्रथम दृष्टया पिता-पुत्र के खिलाफ साक्ष्य मिटाने और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जब वह खेत से लौटा था तो अचानक यह घटना घटी और फिर देखा कि बेटी ने तमंचे से खुद को गोली मार ली है. पिस्तौल घर पर रखी हुई थी.
इस संबंध में एएसपी ने बताया कि कल शाम थाना नया गांव पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गाजी की एक लड़की जिसे गोली लगी है उसे सीएससी अलीगंज लाया गया है और इस सूचना पर पुलिस तुरंत सीएससी अलीगंज पहुंची और पता चला कि उसकी परिवार ने उसे गोली दी थी. वह अपने घर वापस चला गया है और जब पुलिस पुणे गांव पहुंची तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर पुलिस ने बच्चे के अवशेष बरामद कर लिए हैं। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार के सदस्य अपने घर से भाग गए हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहराई से जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT