UP Crime: प्रेमिका ने कोल्डड्रिंक में जहर देकर प्रेमी को दी मौत, मर रहे प्रेमी से कहा "इससे बच जाओ तो फांसी लगा लेना... गुड बाय"
UP Crime News: अपनी जान से ज्यादा मोहब्बत करने वाली प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर धोखे से कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।
ADVERTISEMENT
UP Boyfriend Murder: प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी प्रेमिका की ऑनर किलिंग की कहानी तो आप ने बहुत देखी और सुनी होगी लेकिन प्रेम में नफ़रत की यह कहानी अपने आप में अनोखी इसलिए है कि इसमें अपनी जान से ज्यादा मोहब्बत करने वाली प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर धोखे से कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं जब प्रेमी अपनी अंतिम सांसे गिन रहा था तो प्रेमिका ने फोन करके प्रेमी से कहा कि अगर इस जहर से बच जाओ तो फांसी लगा लेना...गुड बाय!
दरअसल यह पूरी प्रेम कहानी एटा के नारायण नगर निवासी चित्रा और हाथरस निवासी अंकित कुमार की है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे से बेहद मोहब्बत करते थे और एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में भी बनना चाहते थे। लेकिन इन दोनों की प्रेम कहानी चित्रा के घरवालों को कतई पसंद नहीं थी और वह चित्रा के अंकित के साथ विवाह करने के सख्त खिलाफ थे। इसी के चलते चिता के घरवालों ने चित्रा की शादी बुलंदशहर निवासी हेमंत के साथ कर दी लेकिन उसके बावजूद भी अंकित चित्रा से संबंध रखना चाहता था।
इसी बात से चित्रा का भाई अंकित से काफी नाराज था। भाई के कहने पर ही चित्रा ने फोन करके अंकित को एटा बस स्टैंड पर बुलाया और वहां अंकित और चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक पी। जो कोल्ड ड्रिंक अंकित पी रहा था उसमें चित्रा ने पहले से ही जहर मिला रखा था। कुछ देर बातचीत करने के बाद चित्रा अपने घर वापस चली गई लेकिन थोड़ी देर में अंकित की तबीयत खराब होने लगी तो अंकित बस में बैठकर मैनपुरी की तरफ रवाना हो गया और चलती बस से अपने घर भाई को फोन पर बताया कि उसे गोल्ड में कुछ मिलाकर दे दिया है जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो रही है।
ADVERTISEMENT
अंकित की तबीयत ख़राब होने के कारण उसको मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अंकित की मौत हो गई। चित्रा और उसके भाई अमित चित्रा के पति हेमंत और एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर एटा में मामला दर्ज करा दिया है।
हैरानी की बात ये है कि तबीयत खराब होने के बादअंकित ने सबसे पहले अपने भाई शैलेश को फोन करके सारी सच्चाई बताई और उसने कहा कि चित्रा ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया है जिससे उसकी तबीयत बहुत खराब होने लगी है। शैलेश क्योंकि बहुत दूर था तो उसने तुरंत मैनपुरी निवासी अपने एक दोस्त अमन निवासी मैनपुरी को फोन करके पूरी बात बताई और अमन से प्रार्थना की कि किसी प्रकार हुए अंकित को मैनपुरी ले जाकर के हॉस्पिटल में उसका उपचार करा दे। संयोग से अमन भी एटा होते हुए मैनपुरी जा रहा था तो उसने अंकित को अपने साथ ले जाकर मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया और वहां उसका उपचार चालू हो गया लेकिन उपचार के दौरान ही अंकित की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT