UP MURDER NEWS: बेटी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया पिता का कत्ल, पुलिस के आगे किया ड्रामा
UP NEWS: यूपी में बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बेटी ने किया पिता का कत्ल, बाद में पुलिस के सामने किया ड्रामा
ADVERTISEMENT
UP MURDER NEWS: यूपी के बांदा से हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सगी बेटी ने की अपने पिता (Daughter Killed Father) की हत्या. खुलासा किया तो खुद अधिकारी भी हैरान रह गए. बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड़ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. बेटी ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से पीट कर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटी, उसके प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने के बाद बेटी ने ये ड्रामा किया कि उसके पिता की हत्या अज्ञात लोगों ने की है.
UP NEWS: मृतक की बेटी का उसके गांव का ही रहने वाले कमल नाम के युवक से प्रेम संबंध था. आरोपी बेटी ने बताया कि उसने अपने पिता से कहा था कि वो कमल के बिना नहीं रह सकती और ये जानने के बाद उसके पिता ने उसाक विरोध किया और उसके साथ मारपीट की और किसी और से शादी का दबाव बनाने लगे. इससे परेशान होकर कमल और कमल के दोस्त ने आरोपी बेटी का साथ दिया और पिता की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT