UP Crime: मुरादाबाद में युवक को सरेआम गोलियों से भून दिया, हत्या का सीसीटीवी आया सामने
Murder CCTV: दिन दहाड़े युवक की हत्या के बाद से लोग गुस्से में हैं, पुलिस अफसरों का कहना है कि पांच टीमें लगा कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
Moradabad Murder Case: उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों (Criminals) के एनकाउंटर (Encounter) किए जा रहे हैं इसके बावजूद अपराधी बैखौफ (Fearless) हैं। जिसकी ताजा बानगी ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के बंजारन मोहल्ले में देखने को मिली। जहां दिन दहाड़े युवक को सरेराह गोली मार दी गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दरअसल जिले के बंजारन मोहल्ले मे गोली कांड सामने आया है।
हत्या का सीसीटीवी आया सामने
यहां एक युवक ने दूसरे युवक को बीच सड़क पर पीछे से आकर गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को काशीपुर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है।
ADVERTISEMENT
शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम विशाल बताया जा रहा है जिसको बिलाल नाम के युवक ने गोली मारी है। गुस्साए परिजनों ने आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए मुरादाबाद काशीपुर हाईवे जाम कर दिया था लेकिन एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने मौके पर पहुंचकर लोगो को शांत कराया और जल्द आरोपी की गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया।
सीसीटीवी की रिकार्डिंग के मुताबिक वारदात सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई है। जब विशाल नाम का युवक किसी काम से घर से निकला था। तभी पीछे से आ रहे युवक ने पिस्तौल निकाली और विशाल को पीछे से गोली मार दी। गोली लगते ही विशाल लड़खड़ाने लगा। विशाल के साथ एक शख्स और मौजूद था। दोनों ही लोग फायरिंग के बाद गली में भागने लगे और हमलावर यहीं नहीं माना उसने विशाल के ऊपर दो तीन फायर किए और फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी की मदद से पुलिस को लाल रंग की शर्टच पहने हुए हमलावर की पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर का नाम बिलाल है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें काम कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक विशाल की उम्र 28 साल थी और वो शादीशुदा था। विशाल के परिवार में दो मासूम बच्चे भी हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT