10 साल छोटे भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची, तानों से तंग होकर उसने उठाया ये खतरनाक कदम

ADVERTISEMENT

10 साल छोटे भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची, तानों से तंग होकर उसने उठाया ये खतरनाक कदम
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

घरवालों ने तय कर दी थी भतीजे की शादी

point

घरवालों के तानों से तंग आ गई थी चाची

point

दो बच्चों को कर दिया यतीम, ट्रेन के आगे कूदी

Gonda, UP: जब प्रेम की गजब कहानी…और ये कहानी अब किसी महानगर की मोहताज नहीं है, बल्कि छोटे शहरों से होते हुए अब तो बात कस्बों और गांवों तक जा पहुँची है। प्रेम-प्रसंग के बेहिसाब किस्से देखे और सुने जा रहे हैं। ऐसे भी प्रेम-प्रसंग हैं जो रिश्तों को कलंकित कर देते हैं। ऐसे ही एक किस्सा सामने आया जिसने रिश्ते की बारीक चादर को ही तार तार कर दिया। मामला इसलिए शर्मनाक है क्योंकि प्रेम करने वाला कोई और नहीं बल्कि चाची और उससे दस साल छोटा भतीजा हैं। 

चाची का खतरनाक कदम

कहते हैं जब मामला दिल का हो तो सारी दुनिया बेगानी लगने लगती है। जगजीत सिंह की गजल भी है न उम्र की सीमा हो न जनम का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन। ऐसा ही एक किस्सा उत्तर प्रदेश के गोंडा से सामने आया। जिसमें प्यार मोहब्बत के साथ एक खौफनाक अंजाम भी है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी भतीजे को पाने के लिए जो कदम उठाया उसे देखकर दुनिया भी सिहर गई। जब उसने दुनिया की तमाम रीति रिवाज और रस्मों की बाधाओं के उस पार खड़े अपने प्रेमी भतीजे को पाने में दुश्वारी महसूस हुई तो उसने ऐसा खतरनाक कदम उठा लिया जिसने सारे गांव को झकझोरकर रख दिया।

दो छोटे बच्चों की किस्मत में लिख दिया यतीम

हैरानी की बात ये है कि उस महिला ने इस कदम को उठाने से पहले एक बार भी उन दो छोटे छोटे बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा, जिनके सिर से अब मां बाप का साया पूरी तरहसे छिन चुका है और उनकी किस्मत में खुद उनकी मां ने यतीम लिख दिया। ये वाकया गोंडा जिले के इटियाथोक इलाके का है। यहां गांव के लोगों ने उस प्रेम प्रसंग का विरोध किया जो एक महिला ने अपने से दस साल छोटे भतीजे के साथ किया था। इस विरोध की वजह से महिला ने अपने 22 साल के भतीजे के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। 

ADVERTISEMENT

चाची और भतीजे के प्यार पर ऐतराज

पुलिस के जरिए जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इटियाथोक इलाके में 32 साल की विधवा महिला पुष्पा अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में ही रहती थी। उसी घर में उसका 22 साल का भतीजा रवींद्र कुमार भी रहता था। महिला के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। पुष्पा के आठ साल का बेटा और तीन साल की बेटी थी। लेकिन वो अपने ही भतीजे की चाहत में इस कदर अंधी हो गई थी कि उसने परिवार और समाज के साथ साथ अपने दो छोटे बच्चों की भी फिक्र दिल से निकाल दी। चाची के साथ भतीजे की यह अजीब प्रेमकहानी किसी के गले नहीं उतर रही थी। लिहाजा जल्दी ही घरवालों के साथ साथ आस पास के लोगों ने भी इस पर ऐतराज करना शुरू कर दिया। 

चाची भतीजे संग हो गई फनां

घरवालों ने इस झंझट से बचने के लिए एक और रास्ता ढूंढा। उन्होंने रवींद्र की शादी तय कर दी। पुष्पा किसी भी सूरत में अपने भतीजे से रुसवाई बर्दाश्त करने को तैयार ही नहीं थी। इसलिए उसने घर में कलह करनी शुरू कर दी और शादी तुड़वाने के हर जतन करने लगी। मगर जब उसकी हर चाल को घरवालों ने काट दिया तब उसने एक बड़ाा फैसला किया। वो अपने भतीजे को किसी भी सूरत में किसी और के लिए घोड़े पर सवार नहीं होते देखना चाहती थी लिहाजा पुष्पा और रवींद्र ने रविवार की दोपहर में कठुवा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। 

ADVERTISEMENT

तानों से तंग आ गई थी

पुलिस के मुताबिक पुष्पा न सिर्फ अपने भतीजे की शादी तय किए जाने की बात से नाराज थी बल्कि घर के हरेक सदस्य के तानों से भी तंग आ चुकी थी। हालांकि इस वाकये के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी वो जांच में लगी हुई है। पुलिस इस मामले में ये देखना चाहती है कि कहीं महिला मानसिक तौर पर ही बीमार तो नहीं थी या फिर उसे ऐसा करने के लिए किसी के तानों ने उकसाया था। मगर जो भी हो, महिला की एक जिद ने एक नौजवान की तो जान ले ही ली, साथ ही दो मासूम बच्चों को उन्हें बेवजह में यतीम होने की सजा दे दी है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜