उमेश पाल ने दी अतीक को गालियां, शाइस्ता के लिए कहे ये गंदे शब्द! फिर तैयार हुआ उमेश पाल हत्याकांड का प्लान “24”
Umesh Pal Murder: जानकारी ये भी मिली है कि उमेश पाल ने एक शादी समारोह में शाइस्ता को लेकर भी गलत कमेंट किया था। जिसकी जानकारी अतीक अहमद को लग गई थी।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के वकील ने बता दी वह आखिरी वजह जिसके बाद अतीक अहमद ने उमेश पाल को मारने का प्लान फाइनल किया था। अतीक के वकील खान सौलत ने पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान उमेश पाल को मारने की असली वजह का खुलासा किया है। उमेश पाल मर्डर के आखिरी विवाद में गुड्डू मुस्लिम ही जड़ में था। धूमनगंज के एक जमीन विवाद में गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद की उमेश पाल से फोन पर बात करवाई थी।
उमेश पाल की गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद से आखिरी बार बातचीत करवाई थी। बातचीत के दौरान अतीक अहमद ने उमेश पाल को दी गाली तो पलट कर उमेश पाल ने भी अतीक अहमद को जमकर गालियां दी थीं। जानकारी ये भी मिली है कि उमेश पाल ने एक शादी समारोह में शाइस्ता को लेकर भी गलत कमेंट किया था। जिसकी जानकारी अतीक अहमद को लग गई थी।
ADVERTISEMENT
गुड्डू मुस्लिम ने साबरमती जेल में जाकर अतीक अहमद को ये पूरी बात सिलसिलेवार बताई थी। जिसके बाद अतीक के इशारे पर बरेली जेल में बंद उसके छोटे भाई अशरफ ने उमेश पाल की हत्या का खाका तैयार किया था। उमेश पाल ने धूमनगंज थाने में मौजूद जमीन विवाद को लेकर अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर केस दर्ज करवाया था।
ADVERTISEMENT
अतीक के वकील ने ये भी खुलासा किया है कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन हर राज जानती थी। रिमांड पर लिए गए खान सौलत ने शाइस्ता की भूमिका की पुष्टि की और कई राज उगले हैं। उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता की भूमिका को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के साथ-साथ गवाह के तौर पर खान सौलत ने पूरी घटना पुलिस को बताई है।
ADVERTISEMENT
पुलिस के पहले राउंड की पूछताछ में ही खान सौलत ने बता दिया था कि अतीक अशरफ और शाइस्ता ने मिलकर कैसे करवाया ये हत्याकांड। खान सौलत के आईफोन की गैलरी में उमेश पाल की तस्वीरें मिली जो उसने असद को भेजी थी। उमेश पाल हत्याकांड में असद के अलावा जेल में बंद उमर और अली को पूरी घटना की जानकारी भी थी। असद ने अली और उमर से जेल में मुलाकात के दौरान बता दिया था कि उमेश पाल की हत्या होने वाली है।
ADVERTISEMENT