अतीक के बेटों को रखने से मकान मालिक ने किया इन्कार, भटकने के बाद रिश्तेदार के घर मिली पनाह

ADVERTISEMENT

अतीक के बेटों को रखने से मकान मालिक ने किया इन्कार, भटकने के बाद रिश्तेदार के घर मिली पनाह
जांच जारी
social share
google news

UP Crime Mafia Atiq: एक दौरा था जब इलाहाबाद में माफिया अतीक अहमद का सिक्का चलता था। वो जहां कदम रख देता था जमीन जायदाद उसकी हो जाया करती थी। वक्त का पहिया घूमा है अब आलम ये है कि अतीक के बेटों को कोई किराए का घर तक देने के लिए तैयार नहीं है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अतीक के दोनों बेटों अहजम और अबान को बाल सुधार गृह से बाहर आजाद कर दिया गया था। अतीक के दोनों बेटों की कस्टडी अतीक की बहन परवीन कुरैशी ने ली है। यूं तो परवीन की ससुराल मध्य प्रदेश में है लेकिन वो कसारी मसारी में किराए के मकान में रहती है। परवीन के मकान मालिक ने साफ कह दिया कि वो अतीक के दोनों बेटों को अपने मकान में नहीं रहने देंगे। जिसके बाद अतीक के बेटों को हटवा के गांव में किसी रिश्तेदार के घर रखा गया है। 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बाल सुधार गृह में थे दोनों 

आपको बता दें कि बुधवार को माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों को प्रयागराज के राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से रिहा किया गया है। अहजम और अबान की कस्टडी परवीन कुरैशी को मिली है। परवीन अतीक की बहन हैं। गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और उनके सरकारी गनर शूटआउट केस में अतीक अहमद की पूरी फैमिली को नामजद कर दिया गया था। इसके बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हो गई थी। वहीं, अतीक के दोनों नाबालिग बेटों अहजम और अबान को धूमनगंज पुलिस ने बाल कल्याण समिति के आदेश पर बाल सुधार गृह राजरूपपुर में दाखिल कर दिया था तभी से दोनों लड़के बाल सुधार गृह में ही रह रहे थे। 

अतीक के बहन ने ली कस्टडी

उनकी कस्टडी को लेकर अतीक की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ही अतीक के दोनों बेटों की रिहाई हुई है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानी CWC ने दोनों बेटों की रिहाई का आदेश जारी किया और उन्हें बुआ परवीन को सौंप दिया गया। अतीक का चौथा बेटा अहजम 5 अक्टूबर को 18 साल की उम्र पूरी कर बालिग हुआ है। अतीक अहमद के बेटों की रिहाई के वक्त बाल संरक्षण गृह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वरुण कुमार और धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य भी मौजूद थे। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बुआ परवीन को दोनों बच्चों की कस्टडी सौंपी।

ADVERTISEMENT

 

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜