यूपी में योगी की पुलिस ने तोड़ दी अपराधियों की कमर, माफिया गैंगस्टर की 3676 करोड़ की संपत्तियां जब्त, 16 खूंखार मारे गए
UP Police Action: प्रदेश के 68 माफियाओं और उनके गैंग के सदस्यों का आर्थिक साम्राज्य चकनाचूर कर दिया गया है। नवंबर 2019 से नवंबर 2023 तक की बात करें तो माफिया और उसके गैंग से जुड़ी हुई 3676 करोड़ की संपत्तियों का जब्तीकरण किया गया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में योगी की पुलिस ने माफियाओं की कमर तोड़ दी है। पिछले 4 साल के दौरान माफियाओं की 3676 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। प्रदेश के 68 माफियाओं और उनके गैंग के सदस्यों का आर्थिक साम्राज्य चकनाचूर कर दिया गया है। नवंबर 2019 से नवंबर 2023 तक की बात करें तो माफिया और उसके गैंग से जुड़ी हुई 3676 करोड़ रुपए की संपत्तियों का जब्तीकरण किया गया है।
3676 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त
माफियाओं की संपत्तियों को ध्वस्त किया गया है। अवैध कब्जों से आजाद कराया गया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर माफिया और उनसे जुड़े हुए तमाम लोगों के खिलाफ की गई है। जानकारी के मुताबिक इस विशेष अभियान में 1188 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिसमें करीब 700 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं 500 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें से 717 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है जबकि 18 खूंखार अपराधियों के खिलाफ एनएसए तामील किया गया है।
1188 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई
योगी की पुलिस ने 415 आरोपियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई है और 92 गैंग रजिस्टर्ड किए गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान 16 खूंखार अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। जाहिर है योगी सरकार आने के बाद गैंगस्टर माफिया पर लगातार नकेल कसी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ आदेश हैं कि माफिया और गैंगस्टर को उत्तर प्रदेश में पनपना नहीं दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
16 खूंखार अपराधी एनकाउंटर में ढेर
यूपी के सीएम ने पुलिस का हर मौके पर मनोबल ऊंचा किया है। योगी ने हर मौके पर साफ कहा है कि हर हाल में अपराधियों का सफाया कर दिया जाएगा। अपराधियों को जमीन में मिला दिया जाएगा। इसी के तहत अब यूपी के जिलों में पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं अपराधियों की गिरफ्तारियां जारी हैं। कई अपराधी पुलिस के खौफ से प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं या फिर बेल कटवा कर जेल चले गए हैं।
ADVERTISEMENT