UP Crime: नोएडा में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, बीटा -2 में पुलिस ने किया चार पर केस

ADVERTISEMENT

UP Crime: नोएडा में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, बीटा -2 में पुलिस ने किया चार पर के...
social share
google news

Noida Crime News: यमुना प्राधिकरण इलाके में प्लॉट (Plot) देने के नाम पर लोगों से करोड़ों (Multi Crore) की धोखाधड़ी (Fraud) करने के आरोपियों के खिलाफ बीटा 2 पुलिस (Police) ने मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़ितों के साथ प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की गई वही उनके द्वारा पैसा वापस मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। चार आरोपियों की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग 4 मामले दर्ज किए हैं और जांच की जा रही है। दरअसल, आरोप है कि नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी सेक्टर 93 रहने वाले पवन सिंघल उसका बेटा रितिक, पत्नी व ऑफिस कर्मचारी मोहन ने मिलकर प्लॉट दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

इन आरोपियों ने यमुना प्राधिकरण इलाके में प्लाट देने के नम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए लिए और जब लोगों ने प्लॉट मांगा तो उनके साथ अभद्रता की गई। जिसके बाद उन सभी ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने सभी को जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।

ADVERTISEMENT

पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर व डीसीपी से मुलाकात की जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ बीटा 2 थाने में धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा सहित कई धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ग्रेटर नोएडा के पिपरी निवासी रविंद्र कपासिया ने बताया कि आरोपियों ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 20 में प्लॉट दिखाने की एवज में 90 लाख रुपए ले लिए उसके बाद जब पीड़ित ने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए कहा तो उसे के साथ अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दी।

इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा के गामा दो निवासी अरविंद गुप्ता को आरोपियों ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18 में प्लॉट दिलाने का प्रलोभन दिया और बताया कि सेक्टर 18 के प्लॉट नंबर 225 जो 300 मीटर का है उसकी कीमत 90 लाख रुपए बताई। पीड़ित से आरोपियों ने 10 लाख रुपए बयाने के तौर पर ले लिए वही जब पीड़ित ने रजिस्ट्री की बात कही तो उसके साथ भी आरोपियों ने अभद्रता की वह जान से मारने की धमकी दी।

ADVERTISEMENT

इसी के साथ आरोपियों ने शशांक अग्रवाल से 4000 मीटर का यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 20 में प्लॉट दिलाने के नाम पर 5.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की ओर राकेश कुमार सैनी से भी यमुना प्राधिकरण में ही प्लॉट दिलाने के नाम पर 2. 28 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी होने के बाद चारों पीड़ित होने जिले के पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत की और बताया कि आरोपियों ने चारों पीड़ितों के साथ प्लॉट दिखाने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की।

ADVERTISEMENT

वही पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ितों की शिकायत पर आला अधिकारियों ने पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। थाना बीटा 2 पुलिस ने पीड़ित रविंद्र कपासिया, अरविंद गुप्ता, शशांक अग्रवाल और राकेश कुमार सैनी की शिकायत पर आरोपी पवन सिंगल, ऋतिक सिंगल, कांता सिंगल और ऑफिस कर्मचारी मोहन के खिलाफ फर्जीवाड़ा धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜