तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत, शोक में डूबे परिजन
UP Crime News: शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
UP Crime News: शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (तिलहर) प्रियांक जैन ने बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव में प्रियांशु (10) और उसके रिश्तेदार संदीप (11) तालाब में नहाने गए थे और उसी दौरान ही गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूब कर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरु की। स्थानीय लोगों ने परिवार को बताया की बच्चों को तालाब की तरफ जाते देखा गया था। जैन ने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT