कौशांबी में यमुना नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत, एक को बचाया गया

ADVERTISEMENT

कौशांबी में यमुना नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत, एक को बचाया गया
जांच जारी
social share
google news

Uttar Pradesh News: कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर यमुना नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई जबकि एक को बचा लिया गया।

पिपरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेवढ़ा गांव निवासी दो सगे भाई रोहित (16) और मोहित (12) के साथ सूरज हेला (15) व अनिकेश (15) आज दोपहर यमुना नदी के सेवढ़ा घाट पर नहाने गए थे। नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की सहायता से सभी को बाहर निकाल लिया, तब तक मोहित, रोहित और सूरज की मौत हो गई थी जबकि अनिकेश की जान बच गई। एसएचओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜