मंदिर से शिवलिंग की चोरी, पूजा करने आए श्रद्धालु शिवलिंग गायब होने से हुए हैरान

ADVERTISEMENT

मंदिर से शिवलिंग की चोरी, पूजा करने आए श्रद्धालु शिवलिंग गायब होने से हुए हैरान
जाँच में जुटी पुलिस
social share
google news

रिपोर्ट--पंकज श्रीवास्तव प्रयागराज

UP CRIME NEWS: संगम नगरी प्रयागराज में चोरी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहाँ चोरों ने कोई समान या गहनो की नही बल्कि की है भगवान शंकर की चोरी,चोरों ने मंदिर में रखा शिवलिंग ही चुरा लिया,सुबह जब लोग यहां पूजा के लिए पहुंचे तो वहां से शिवलिंग गायब था,लोग अब शिवलिंग की चोरी से अचंभित है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि जब चोर लोग भगवान को नही छोड़ रहे तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। फिलहाल लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। मामला अतरसुइया के खुशहाल पर्वत मुहल्ले के है।

मंदिर में रखा शिवलिंग ही चुरा लिया

ADVERTISEMENT

खुशहाल पर्वत मुहल्ले में एक छोटा शिवमंदिर डैकड़ो वर्षो से बना हुआ है ,सभी मुहल्ले के लोग यहां भगवान शंकर के शिवलिंग की पूजा करते है लेकिन आज तो गज़ब हो गया पूजा करने आये लोग जब यहां जल चढ़ाने पहुंचे तो देखा इस मंदिर से शिवलिंग ही गायब था,मंदिर से शिवलिंग के चोरी होने की चर्चा पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई, लोग इकट्ठा हो गए और कार्यवाई की मांग करने लगे। इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत अतरसुइया थाने में कर दी है।

मुहल्ले को लोग अब इस बात से परेशान है कि आखिरकार किसने शिवलिंग की चोरी की है शिवलिंग में तांबे का शर्प रखा था जो काफी भारी था लोगों को आशंका है की किसी स्मेकिये या चोरों ने पूरे शिवलिंग को इसके लिए चुरा लिया है फिलहाल मुहल्ले के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत थाने में कर दी है ,शिकायत मिलने के बाद मौके पर अतरसुइया थाना पुलिस भी पहुंची और शिवलिंग करने वाले चोरों की तलाश में जुट गई है।

ADVERTISEMENT


यूपी के कौशाम्बी से भी हुआ था शिवलिंग चोरी

ADVERTISEMENT

वही पिछले महीने यूपी के कौशाम्बी से भी शिवलिंग चोरी का मामला सामने आया था जहां एक युवक ने इस लिए शिवलिंग की चोरी कर ली क्योंकि उसने पूरे सावन भगवान की आराधना की लेकिन,उसे मनचाही दुल्हन नही मिली तो उसने नाराज़ होकर मंदिर में रखे शिवलिंग को गायब कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस अनोखे चोर को शिवलिंग के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜