देखें वीडियो - सपा MLA के गनर से कार्बाइन लूटने वाला पकड़ा गया!

ADVERTISEMENT

देखें वीडियो - सपा MLA के गनर से कार्बाइन लूटने वाला पकड़ा गया!
social share
google news

संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

SP MLA Gunner: समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक मन्नू अंसारी के गनर से लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चलती ट्रेन में चाकू मार कर गनर से कार्बाइन लूटी थी। पकड़ा गया आरोपी सेना का भगोड़े सिपाही है। पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से अरेस्ट किया है।

आरोपी का नाम संदीप यादव है। वो सेना का भगोड़ा सिपाही है। संदीप छिंदवाड़ा का रहने वाला है और कार्बाइन लूटकर छिंदवाड़ा में ही रहने लगा था। पुलिस ने उसे उस वक्त पकड़ा, जब वो छिंदवाड़ा में दुर्गा ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था।

ADVERTISEMENT

कब और कैसे हुई थी घटना?

25 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक मन्नू अंसारी के गनर राकेश कुमार श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। वो लखनऊ आ रहे थे। सुल्तानपुर में ये घटना हुई थी। इस दौरान बदमाश ने उन पर चाकू से कई वार कर दिए थे। उनकी कार्बाइन भी लूट ली थी। बाद में इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई थी।

दिल्ली में बीच सड़क पैर में गोली मार सरेआम की लाखों की लूट, देखें Video

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜