इटावा में बाल महंत की संदिग्ध मौत, मंदिर परिसर में पेड़ से लटका मिला शव
UP Crime News: इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में भरथना-ऊसराहार मार्ग पर एक मंदिर के पास पुजारी का शव एक पेड़ पर फाँसी के फंदे से लटका मिला।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में भरथना-ऊसराहार मार्ग पर एक मंदिर के पास पुजारी का शव एक पेड़ पर फाँसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी ने बताया कि भोली चौराहा स्थान पर स्थित मंदिर में मंगलवार को सुबह 17 वर्षीय बाल महंत पूरनमल दास पुजारी का शव मिला।
पुजारी का शव मंदिर परिसर में नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विवेचना मे लग गई है। उन्होंने बताया कि महंत पूरनमल के माता पिता का निधन छोटी उम्र मे हो गया था। छोटी उम्र से आध्यात्म की ओर रुझान को देखते हुए उनको उक्त मंदिर का महंत बना दिया गया था। वह मंदिर की देखरेख, पूजा-पाठ, आरती आदि करते थे। पिछले माह उनकी देखरेख में भागवत कथा का आयोजन भी किया गया था।
(PTI)
ADVERTISEMENT