हिज्बुल मुजाहिदीन का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान में ट्रेनिंग का था प्लान
UP Terrorist Arrest: आरोपी अहमद रजा उर्फ शाहरुख हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों और पाकिस्तान के हैंडलर्स के सीधे संपर्क में था।
ADVERTISEMENT
UP Terrorist Arrest: यूपी की एटीएस ने मुराबादाद से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया अहमद रजा हिज्बुल मुजाहिदीन के कैंप में जाकर ट्रेनिंग लेने की फिराक में था। यूपी एटीएस की टीमें लगातार अहमद रजा पर नजर रख रही थीं।
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों और पाकिस्तान के हैंडलर्स से संपर्क
एटीएस की सहारनपुर यूनिट ने अहमद रजा को गिरफ्तार किया है। अहमद रजा उर्फ शाहरुख हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों और पाकिस्तान के हैंडलर्स के सीधे संपर्क में था। पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी कमांडो ट्रेनिंग लेकर भारत में बड़ी आतंकी घटना के प्लानिंग कर रहा था। अहमद रजा के मोबाइल फोन से कई जेहादी वीडियो और कई संदेश नंबरों से बातचीत मिली है। अहमद रजा हिज्बुल मुजाहिदीन की पीर पंजाल तंजीम के फिरदौस के संपर्क में था। भारत में शरिया लागू करना अपनी जिंदगी का मकसद मानता था।
मोबाइल फोन से कई जेहादी वीडियो व संदेश मिले
जानकारी के मुताबिक फिरदौस ने ही अहमद राजा को हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की बैयत (शपथ) दिलाई थी। हैंडलर फिरदौस के कहने पर अहमद रजा दो बार श्रीनगर अनंतनाग में हथियारों की ट्रेनिंग लेने गया था। अहमद रजा एहसान गाजी की मदद से अफगानिस्तान जाकर कमांडो बनना चाहता था।
ADVERTISEMENT