देवर भाभी के नाजायज़ रिश्तों का खूनी अंत, भाई ने भाई को मारी गोली, गर्भवती पत्नी को दी एटीएम बूथ में खौफनाक मौत

ADVERTISEMENT

देवर भाभी के नाजायज़ रिश्तों का खूनी अंत, भाई ने भाई को मारी गोली, गर्भवती पत्नी को दी एटीएम बूथ मे...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

सहारनपुर से राहुल कुमार की रिपोर्ट

UP Crime News: सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र मे पत्नी के देवर के साथ अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपने छोटे भाई पर भी गोलियां बरसाईं। गोली लगने से युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के मंडी समिति रोड स्थित HDFC बैंक के एटीएम में पैसे निकाल रही पत्नी को पति ने गोली मार दी। 

देवर भाभी के नाजायज़ रिश्तों का खूनी अंत

दरअसल थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के वर्तमान कॉलोनी में में रहने वाले ज़ीशान को शक था कि उसकी पत्नी आलिया के देवर यानि आरोपी के भाई रेहान से नाजायज रिश्ते हैं। आसपास के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि जीशान के छोटे भाई रिहान का 3 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। इसके बाद उसके जीशान की पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गए थे। इसका पता जीशान को चलते ही जीशान ने अपनी पत्नी और भाई को मारने का प्लान बनाया।  

ADVERTISEMENT

पत्नी को दी एटीएम बूथ में खौफनाक मौत

जीशान को मौका मिलते ही अपनी पत्नी को एटीएम में पैसे निकालते समय ATM के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद घर जाकर अपने भाई रिहान को गोली मार दी। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिहान को भी जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस जीशान की तलाश में जुटी है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक:

ADVERTISEMENT

सुबह 8:30 से 9:00 के बीच दो कनेक्तिड़ घटना हुई है जिसको कारित करने वाला एक ही अभियुक्त है जीशान, पहली घटना करीबन 8:30 बजे मंडी थाना क्षेत्र में मंडी समिति रोड है जहां पर एक एटीएम है वहां पर एक महिला को गोली मारी गई यह महिला की शिनाक्त आलिया के नाम से हुई है और यह इसकी पत्नी ही थी जीशान की जब उसने घटना कारित करी वहां उसे मार कर जब अपने घर पहुंचा इसका घर वर्धमान कॉलोनी कोतवाली देहात में है वहां पर इसने अपने भाई पर फायर करी उसके बाद वहां से भाग निकला जब इसने अपने छोटे भाई रेहान पर फायर करी है तो उसके गले से टच करके निकली थी तुरंत ही उसे जिला अस्पताल लिया गया अभी वहां पर स्टेबल है और खतरे से बाहर है दोनों ही तरफ से तहरीर आ गई है उसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभी इसमें जो में अभियुक्त जीशान है वह पकड़ा नहीं गया हैउसके लिए टीम गठित कर दी गई हैदोनों ही घटना का निरीक्षण मेरे द्वारा कर लिया गया है। फील्ड यूनिट द्वारा भी जाकर जो उनका अपना एविडेंस कलेक्शन था वह भी कर लिया है इसमें जो पूछताछ में बात निकाल कर आ रही है जो आसपास के लोगों ने बताया है। जो जीशान है उसको शक था कि उसकी पत्नी और उसका छोटा भाई जिसका तलाक 3 साल पहले हो चुका था। उनके बीच में अवैध संबंध था इसी बात को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜