बाप ने बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या की, पिता-पुत्र गिरफ्तार, ये है पूरा मामला
UP Crime News: सहारनपुर जिले के देवबंद थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता और छोटे भाई को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: सहारनपुर जिले के देवबंद थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता और छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी बाटू और उसके पुत्र पंकज को रविवार देर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। इसके पहले उन्होंने बताया था कि शनिवार देर रात थाना देवबंद के ग्राम भायला निवासी बाटू ने परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी होने के दौरान अपने छोटे बेटे पंकज की मदद से बड़े पुत्र सचिन (25) की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
बताया जाता है कि सचिन मानसिक रूप से कमजोर था। उन्होंने बताया कि सावित्री ने अपने पति और पंकज को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी और रविवार देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT