उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रापर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या, लखनऊ बाराबंकी के बीच मिली लाश
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या कर दी गयी, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल की जांच की।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर लखनऊ का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि घटना बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात की है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
प्रॉपर्टी डीलर लखनऊ का रहने वाला
पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कुर्सी थाना क्षेत्र में स्थित किसान पथ पर हबीबपुर गांव के निकट एक कार के पास व्यक्ति के घायल स्थिति में पड़े होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार के पास पड़ी थी लाश
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित की जेब से मिले आधार कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान लखनऊ के अलीगंज के रहने वाले 38 वर्षीय अतुल पांडेय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल की जांच की। पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने हत्या की जांच के लिए निगरानी सहित कई टीमों को लगाया है। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT