पीलीभीत में बैंककर्मी का अपहरण, लूट और मर्डर, लापता बैंक कर्मी का शव गन्ने के खेत में मिला

ADVERTISEMENT

पीलीभीत में बैंककर्मी का अपहरण, लूट और मर्डर, लापता बैंक कर्मी का शव गन्ने के खेत में मिला
Photo
social share
google news

UP CRIME NEWS: पांच दिन पहले लापता हुए एक निजी बैंक के कर्मचारी का शव यहां गन्ने के खेत में मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुनगढी पुलिस कोतवाली के प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि अमरिया थाना क्षेत्र के गांव गायबोझ निवासी मोहम्मद यूसुफ (40) अलीगढ़ स्थित निजी क्षेत्र के एक बैंक में काम करते थे। वह शनिवार को अलीगढ़ से घर आने के लिए निकले लेकिन पीलीभीत पहुंचने के बाद लापता हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार सुबह गौहनिया रेलवे फाटक के पास युसूफ का मोबाइल फोन, बैग, कपड़े, टोपी आदि बरामद किया था।

ADVERTISEMENT

पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि लापता बैंक कर्मी के खाते से एक युवक के खाते में 98 हजार रुपये स्थानातंरित किए गए थे।

रघुवंशी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने गौहनिया गांव से संजीव भारती (28) नामक युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि संजीव की निशानदेही पर लापता बैंक कर्मी का शव संतोषपुरा गांव के पास गन्ने के खेत से बरामद किया गया।

ADVERTISEMENT

अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों ने यूसुफ के शरीर पर चोट के निशान देखने के बाद आरोप लगाया कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गयी है।

पुलिस ने बताया कि संजीव हिस्ट्रीशीटर है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜