नोएडा के हेलमेट वाले किलर, महिला को सरेराह मारी गोलियां, मौके पर मौत

ADVERTISEMENT

नोएडा के हेलमेट वाले किलर, महिला को सरेराह मारी गोलियां, मौके पर मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट

UP Crime News Noida: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका एक ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब दादरी थाना कस्बे की सरस्वती विहार कॉलोनी में सुबह  दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बदमाशो की धर पकड़ में जुट गई है।

महिला की गोली मारकर हत्या 

दरअसल,  सुबह  करीबन 8:30 बजे दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विहार कॉलोनी में राजकुमारी को गोली मारी गई। राजकुमारी की उम्र लगभग 40 साल थी। राजकुमारी को उस वक्त गोली मारी गई जब वो काम पर जा रही थी। दो बाइक सवार बदमाश राजकुमारी को गोली मारकर फरार हो गए। मृतक महिला सूरजपुर में नौकरी करती थी। मृतक महिला की बेटी ने बताया कि उनका जिला पलवल के ग्राम घोड़ी निवासी मौसी सोनिया उर्फ सोनू से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें आए दिन वह धमकी देती रहती थी। 

ADVERTISEMENT

रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान बताया कि दादरी के सरस्वती विहार में दो बाइक सवार बदमाश कम पर जा रही महिला को गोली मारकर फरार हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। महिला की हत्या के मामले में कुछ पारिवारिक विवाद व अन्य बातें भी संज्ञान में आ रही है उन सभी की गहनता  से जांच की जाएगी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜