नोएडा में पकड़े गए प्रोटीन चोर, नौ लाख की चोरी के प्रोटीन बॉक्स बरामद, लाखों का सप्लीमेंट बरामद

ADVERTISEMENT

नोएडा में पकड़े गए प्रोटीन चोर, नौ लाख की चोरी के प्रोटीन बॉक्स बरामद, लाखों का सप्लीमेंट बरामद
UP Police
social share
google news

UP CRIME NEWS: 7 अक्तूबर को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा, दुकानो के शटर काटकर महंगे प्रोटीन और सप्लीमेंट चोरी करने वाले गिरोह के 04 चोरों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने धीरेन्द्र उर्फ सुनील, सुलतान, असलम और शाकिर को एफएनजी रोड सेक्टर 112 से गिरफ्तार किया गया है। चोरो के कब्जे से कब्जे से भारी मात्रा में प्रोटीन के डब्बे कीमत लगभग 09 लाख रूपये, 01 लेपटॉप, घटना में प्रयुक्त चोरी की मारूती ईको कार, 01 मारूती अल्टो कार आदि बरामद की गई है।

दरअसल सात अक्तूबर को वादी ने सूचना दी कि उनकी सेक्टर 117 स्थित जिम प्रोटीन और सप्लीमेंट की दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा शटर काट कर रात्रि के समय चोरी कर लिये है। जिसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू की थी।  जानकारी के मुताबिक़ गैंग लीडर धीरेंद्र उर्फ सुनील पुत्र राम जन्म कुशवाहा नजफगढ़ दिल्ली में जिम प्रोटीन व सप्लीमेंट की दुकान चलाता है।

एनसीआर क्षेत्र में रैकी कर इस प्रकार की दुकान को चिन्हित कर लेता है, फिर अपने गैंग के सदस्यों को एकत्र कर रात्रि के समय गैस कटर से शूटर व तालो को काटकर योजना पर तरीके से प्रोटीन और सप्लीमेंट चोरी कर ले जाते हैं और अपनी दुकान से विभिन्न स्थानों पर बेचते एवं सप्लाई करते हैं। चोरों के तार दिल्ली गुड़गाँव और यूपी तक फैले हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜