यूपी में घर के बंटवारे को लेकर विवाद, भतीजे ने की चाचा की हत्या
UP Crime News: बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक ने कथित रूप से अपने चाचा की चारपाई की पाटी मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: यूपी के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक ने कथित रूप से अपने चाचा की चारपाई की पाटी मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पचपेड़वा थाने के बलदेव नगर बसंतपुर गांव में सूरज चौहान (19) मुंबई से अपने गांव बलदेव नगर आया था और 12 जून को उसका विवाह होने वाला था।
घर बंटवारे को लेकर विवाद
पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात घर बंटवारे को लेकर उसका अपने सगे चाचा सुदामा चौहान (32) से विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि सूरज चौहान ने क्रोध में आकर सुदामा चौहान पर चारपाई की पाटी से हमला कर दिया। हमले में सुदामा बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पचपेड़वा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराध में इस्तेमाल वस्तु को भी बरामद कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT