गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बुलंदशहर, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
UP MURDER NEWS: सलेमपुर थानाक्षेत्र में सोमवार शाम दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये चार बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
UP CRIME NEWS: बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थानाक्षेत्र में सोमवार शाम दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये चार बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार वारदात की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक सलेमपुर थानाक्षेत्र के नासिरपुर भैंसरोली गांव के रामभूल सिंह (75) धान बेचकर अपने ट्रैक्टर से अपने घर वापस जा रहे थे तभी रास्ते में भैंसरोली गेट के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने रामभूल की गोली मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि आज शाम भैंसरोली गांव में रामभूल सिंह पर दो मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने गोलीबारी करके उनकी हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मौके पर फॉरेंसिक टीम एवं अन्य टीमों को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया है और अब तक की जांच एवं पूछ्ताछ में यह बात सामने आई है कि इनका इनके रिश्तेदारों से 1992 में विवाद हुआ था, जिसमें कुछ हत्याएं हुई थी और फिर 1993 में इनके पक्ष के द्वारा विपक्ष के कुछ लोगों की हत्या कर दी गई थी।
ADVERTISEMENT
एसएसपी के अनुसार 1993 में हुई विपक्षी खेमे के लोगों की हत्या में रामभूल सिंह भी अभियुक्त थे और उन्हें जेल भेजा गया था। जिन लोगों से रामभूल का पहले विवाद था उन्हें आजीवन कारावास मिला था और 2021 में वे जेल से छूटे थे।
ADVERTISEMENT
एसएसपी ने बताया कि अभी उन्हीं लोगों पर संदेह व्यक्त किया गया है जिसके आधार पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द से जल्द इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
(PTI)
ADVERTISEMENT