पानी की छीटें पड़ीं तो किया खूनी तांडव, यूपी के कौशांबी में दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
UP Crime News Murder: कौशांबी में एक मामूली विवाद को लेकर एक दलित व्यक्ति की गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News Murder: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक मामूली विवाद को लेकर एक दलित व्यक्ति की गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने यहां बृहस्पतिवार को दी। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि धुमाई गांव निवासी राहुल विश्वकर्मा ने एक विवाद के बाद रामनेवाज रैदास (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में 16 साल की एक किशोरी भी घायल हो गई।
सिंह ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को हुई जब रामनेवाज रैदास (35) ने अपने घर के सामने रास्ते पर पानी फेंक दिया था जिससे वहां पर कीचड़ हो गया था। उन्होंने बताया कि देर शाम गांव का ही राहुल विश्वकर्मा उधर से गुजर रहा था और पानी फेंकने को लेकर उसकी और रामनेवाज के बीच बहस हो गई।
उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर राहुल विश्वकर्मा ने रामनेवाज पर तमंचे से गोली चला दी जिससे रामनेवाज की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गोली चलने से पड़ोस में रहने वाली किशोरी विनीता (16) भी छर्रा लगने से घायल हो गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि रामनेवाज की पत्नी की तहरीर पर राहुल विश्वकर्मा के विरुद्ध हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT