माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की ज़मीन पर बनेंगे ग़रीबों के घर, योगी सरकार का फ़ैसला
UP CRIME MUKHTAR DON: मुख्तार अंसारी के डालीबाग स्थित निष्क्रांत संपत्ति पर सरकारी आवास बनाने मंज़ूरी राज्यपाल से शासन को मिल गई है। शासन ने भी आवास निर्माण को हरी झंडी दी है।
ADVERTISEMENT
UP CRIME MUKHTAR DON: प्रयागराज में अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर गरीबों के आवास के बाद अब लखनऊ में मुख्तार अंसारी की जमीन पर गरीबों के आवास बनेंगे। मुख्तार अंसारी के डालीबाग स्थित निष्क्रांत संपत्ति पर सरकारी आवास बनाने मंज़ूरी राज्यपाल से शासन को मिल गई है। शासन ने भी आवास निर्माण को हरी झंडी दी है।
7 जुलाई 2023 को एलडीए वीसी ने डीएम लखनऊ से मुख़्तार अंसारी और उसके परिवार के कब्जे से मुक्त कराई गई 2321.54 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की थी। दुर्बल आय वर्ग के 72 आवास बनवाने के लिए एलडीए की तरफ से प्रस्ताव दिया गया था। एलडीए ने साल 2020 में मुख्तार अंसारी के डालीबाग में स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था।
प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के तहत बनने वाले 72 आवास के साथ-साथ पार्क व अन्य सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। बीते 6 october को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद शासन ने भी lda को मंजूरी का पत्र भेजा
ADVERTISEMENT