UP News: तांत्रिक ने जलती चिता से लाश का सिर काट कर निकाल लिया...एक खौफ़नाक दास्तान

ADVERTISEMENT

UP News: तांत्रिक ने जलती चिता से लाश का सिर काट कर निकाल लिया...एक खौफ़नाक दास्तान
social share
google news

शाहजहांपुर से विनय पांडे रिपोर्ट

UP Crime News: यूपी के शाहजहांपुर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है यहाँ जलती हुई चिता (Chita) से शव (Deadbody) का सिर (Head) खींच कर निकाल लिया गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी का पिता तंत्र मंत्र का काम करता था जिसके लिए उसने चिता से शव का सिर बाहर निकाल लिया था।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के रहने वाले 60 वर्षीय कुबेर गंगवार नाम के बुजुर्ग की बीमारी के चलते सोमवार की शाम मृत्यु हो गई थी जिसके बाद मंगलवार की दोपहर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ADVERTISEMENT

बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद जब परिजन वहां से लौटने लगे तो गांव का ही एक युवक ने चिता से कुबेर का सिर का हिस्सा बाहर निकाल लिया।

शाहजहांपुर के एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया है दरअसल अंतिम संस्कार के बाद जब चिता ठंडी पड़ने लगी तब परिजन वहां लौट कर गए तो उसके बाद उपेंद्र उर्फ गोपी अपने दो अन्य साथीयो के साथ चिता की लकड़ी हटाकर मृतक कुबेर गंगवार के शव से उसका सर बाहर निकाल लिया और फिर वो सर को अपने घर ले गया।

ADVERTISEMENT

युवक की ये हरकत कुछ गांव वालों ने देख ली जिसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने उपेंद्र उर्फ गोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता लगा है कि उपेंद्र का पिता गंडा तावीज का काम करता था जिसके लिए उसने शव का सर निकाल लिया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜