बलरामपुर में अवैध संबंधों के शक में अधेड़ की पीट पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

बलरामपुर में अवैध संबंधों के शक में अधेड़ की पीट पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Murder News: जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसेलवा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की महिला से अवैध संबंध के शक में पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने मीडिया को बताया की सोमवार रात गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम भुसेलवा निवासी राज कुमार वर्मा (45) की हत्या कर दी गई। 

अवैध संबंधों के शक में लाठी-डंडों से पीट पीट कर मार डाला

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि एक महिला से अवैध संबंधों के शक में राजकुमार वर्मा की लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि रामकुमार वर्मा के बेटे रमेश वर्मा ने गांव के ही निवासी साधु, उसकी पत्नी निर्मला और रामबरन पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।

साधु, रामबरन और निर्मला तीनों गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को साधु, रामबरन और निर्मला तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में लोग खौफजदा हैं।  पुलिस अफसरों का कहना है कि सभी आरोपी गिरफ्तार हैं लेकिन जांच में कोई नया नाम आता है तो कार्रवाई की जाएगी। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜