लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जनता के चोरी हुए बीस लाख के 101 मोबाइल फोन बरामद
UP Crime: लखनऊ पुलिस ने जनता के खोये हुए 101 मोबाइल फोन बरामद किए. फोन को अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. गायब फोन पाकर लोग खुश हो गए।
ADVERTISEMENT
UP Crime News : लखनऊ पुलिस में आयुक्त श्री एसबी शिरडकर, कमिश्नरेट लखनऊ महोदय के निर्देशानुसार जनता के खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किए जाने के लिए एक अभियान चलाया गया. जिसकी वजह से पुलिस को जनता के खोये हुए 101 मोबाइल फोन बरामद किए है. पुलिस ने बरामद किए गए सभी मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचा दिए.
फोन की कीमत लगभग 20 लाख है
श्रीमान् पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन श्री राहुल राज के कुशल निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश के बाद गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के अभियान में सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन टीम द्वारा 101 मोबाइल फोन लखनऊ एवं अन्य जनपदों से बरामद किए गए.
101 लोगों को वापस मिले फोन
जिन्हें पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय द्वारा उनके वास्तविक मोबाइल फोन धारकों को प्रदान किया गया है. खोये हुए फोनों की लगभग कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. फोन की बरामदगी के बाद पुलिस ने बाकायदा फोन किसका है ये पहचान कराई और लोगों फोन वापस दे दिए गए।
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT