लखनऊ में मनचलों से परेशान छात्रा ने NEET की तैयारी छोड़ी, निकाह का बनाया दबाव, दी तेजाब फेंकने की धमकी

ADVERTISEMENT

लखनऊ में मनचलों से परेशान छात्रा ने NEET की तैयारी छोड़ी, निकाह का बनाया दबाव, दी तेजाब फेंकने की ध...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP News: वैसे तो उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सिक्योरिटी के इतने दावे किए जाते है. लेकिन सिर्फ दावे किए जाते है. आज भी उत्तर प्रदेश में लड़कियां सड़क पर जाने से पहले एक बार जरुर सोचती है. क्योंकि उनके साथ छेड़छाड के इतने मामले सामने आते है कि उन्हें बाहर निकलने से पहले भी सोचना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना अलीगंज इलाके से सामने आया है. जहां एक वरिष्ठ अधिवक्ता की बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई है और साथ ही जबरदस्ती निकाह करने का दबाव भी बनाया है.

आरोपी 2021 से कर रहा था छेड़छाड़

दरअसल, आरोपी 2021 से ही NEET की तैयारी कर रही लड़की से छेड़छाड़ करता था. पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी से दोस्ती नहीं करना चाहती थी और न ही उससे बात करना चाहती थी. जब युवती 10वीं कक्षा में पड़ती थी. तब से ही वह यह सब झेल रही थी. जब वह 12वीं कक्षा में पहुची तो तब भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे परेशान करता रहता था.

युवती पर बनाया शादी करने का दबाव

जानकारी के अनुसार, एक बार युवती की मां ने भी आरोपी को डांट लगाई थी. लेकिन वह कहां मानने वाला था. आरोपी बार बार लड़की के साथ शादी करने का दबाव बनाता और शादी ना करने पर उसके चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देता. जब पीड़िता से सहन ना हुआ तो उसने बाहर जाकर अपनी मां के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा कि वह आत्महत्या कर लेगी, या फिर घर छोड़कर चली जाएगी. 

ADVERTISEMENT

घरवालों को लिखा सुसाइड नोट

यह मैसेज पढ़ते ही उसकी मां और छोटा भाई परेशान हो गए और पीड़िता को समझाया और उसे आश्वासन दिया. इसके बाद युवती के पितता ने अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 554, 504, 506 और लैंगिक अपराध के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.  

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜