किसान क्रेडिट कार्ड के दो लाख का कर्ज, बैंक वालों ने बनाया दबाव, सहारनपुर में किसान ने कर ली खुदकुशी
UP Crime: मंगलवार को बैंक के चार कर्मचारी उसके गांव पहुचे और जबरदस्ती उसके पिता को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले जाने लगे।
ADVERTISEMENT

UP Crime News: यूपी के सहारनपुर जिले में कर्ज में डूबे एक किसान ने फांसी लगाकर बुधवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सहारनपुर जिले में गागलहेडी थानाक्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में किसान विनोद कुमार (50) ने 2016 में किसान क्रेडिट कार्ड पर दो लाख 80 हजार रूपये का ऋण लिया था।
सहारनपुर में किसान ने कर ली खुदकुशी
बताया जा रहा है कि किसान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। यही कारण था कि वह किश्त का भुगतान नही कर पा रहे थे। पुलिस के अनुसार विनोद के पुत्र राजेश कुमार का कहना है कि मंगलवार को बैंक के चार कर्मचारी उसके गांव पहुचे और जबरदस्ती उसके पिता को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले जाने लगे।
किसान क्रेडिट कार्ड के दो लाख का कर्ज
पुलिस के मुताबिक राजेश का कहना है कि इस बीच गांव वालों ने किसी तरह कहसुनकर बैंक वालों को समझाया जिससे बैंक वाले विनोद कुमार को छोड़कर वापस चले गये लेकिन इसके बाद से विनोद मानसिक तनाव में आ गया और आज बुधवार को खेत में जाकर उसने गले में माफलर से पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। राजेश ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT