रिश्ता तय होने के बाद साली से हुआ जीजा को प्यार, शादी से पहले जीजा नाबालिग साली को लेकर हुआ फरार
यूपी के फतेहपुर से जो मामला सामने आया है उसने सभी को हैरान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Crime News: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही लड़का-लड़की पक्ष के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद भी सामने आने लगा है. यूपी के फतेहपुर से जो मामला सामने आया है उसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक युवक की शादी तय हुई थी. लड़की के परिवार ने अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए शादी और सगाई की रस्में भी पूरी कर ली थीं. अब केवल बारात आने का इंतजार था.
इधर जिस लड़के से लड़की की शादी हो रही थी. उसका दिल लड़की की छोटी बहन पर आ गया जो नाबालिग है. एक तरफ जहां शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, वहीं दूसरी तरफ लड़का अपनी साली के प्यार में डूबा हुआ था. इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी और फिर अचानक जीजा अपनी साली को लेकर फरार हो गया. परिवार वालों ने खोजबीन की तो सच्चाई पता चलने पर होश उड़ गए. उन्होंने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
सदर कोतवाली के नई बस्ती आबूनगर निवासी जय विजय की शादी शहर के एक मोहल्ले में तय हुई थी. दोनों परिवारों ने खुशी-खुशी शादी से पहले की रस्में पूरी कीं. दो माह बाद शादी की तारीख तय हुई. इसी बीच युवक का अपने होने वाले ससुराल में आना-जाना शुरू हो गया.
ADVERTISEMENT
इसी दौरान उसकी 15 साल छोटी साली से नजदीकियां बढ़ गईं. इससे पहले कि परिजनों को मामले की भनक लगती, युवक 18 नवंबर को शहर के एक कॉलेज में पढ़ने गयी अपनी भाभी को लेकर फरार हो गया. जब बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर वे युवक के घर पहुंचे, तब पता चला कि युवक भी 18 नवंबर से घर से गायब है. लड़की की मां ने आशंका जताते हुए कहा है युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
ADVERTISEMENT