बरेली में पति ने पत्नी को गड़ासे से काट डाला, बीवी की हत्या कर खुद को लगायी फांसी
UP CRIME: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रामनगर में मंगलवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
UP CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रामनगर में मंगलवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी मानसिक रूप से कमजोर मैकू लाल (28) का पत्नी राम दुलारी (25) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आवेश में उसने धारदार गड़ासे से पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त मैकू लाल के दोनों बच्चे घर पर ही थे। घटना उनकी आंखों के सामने हुई। बच्चों की चीखपुकार सुनकर मोहल्ले के लोग उनके घर पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ राम दुलारी का शव जमीन पर पड़ा था जबकि मैकू लाल फांसी के फंदे से लटक रहा था। हालांकि उसकी सांसें चल रही थीं।
मिश्रा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मैकू को अस्पताल भेज दिया। शाम को उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT