बहन को प्रेमी साथ अकेले में देखा तो काट डाला, बहन के गले पर चलाया खंजर, पत्नी ने खोला ननद के कत्ल का राज़

ADVERTISEMENT

बहन को प्रेमी साथ अकेले में देखा तो काट डाला, बहन के गले पर चलाया खंजर, पत्नी ने खोला ननद के कत्ल क...
जांच जारी
social share
google news

हरदोई से प्रशांत पाठक की रिपोर्ट

UP Crime News: यूपी के हरदोई जिले में एक सिरफिरे भाई ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। दोनों को देखकर भाई आगबबूला हो गया और बहन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। युवक ने गले पर चाकू घोंपकर बहन की हत्या कर दी और हत्या के बाद घर से कुछ दूर उसके शव को झाड़ियां में जलाने की कोशिश की।

पत्नी ने खोला ननद के कत्ल का राज़

यही नहीं आरोपी भाई ने मृतका के प्रेमी पर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाकर मौके पर घड़ियाली आंसू भी बहाता रहा। जंगल में युवती का गला रेता हुआ शव मिलने की सनसनीखेज वारदात की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया है तो मामला कुछ और ही निकला। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची और पूरे मामले में घर वालो से पूछताछ की तो मृतका की भाभी ने ननद की हत्या राज खोल दिया। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि हत्या उसके पति ने की है। पुलिस को घर की तलाशी में आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद हो गए।  

ADVERTISEMENT

बहन को प्रेमी साथ अकेले में देखा तो काट डाला

मृतका की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने बहन की हत्या के आरोपी भाई के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात कछौना कोतवाली क्षेत्र के रैसों गांव में हुई है। यहां लखनऊ हरदोई मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के पीछे झाड़ियों में एक युवती का शव पड़ा देखा गया तो सनसनी फैल गई। युवती के गले पर चाकू लगा हुआ था और शव को जलाने का भी कोशिश हुई थी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई तो मृतका की पहचान 22 वर्षीय साहिबा के तौर पर हुई। 

आशिक पर लगाया कत्ल का इल्जाम

लड़की की पहचान उसके ही भाई साजिद ने की। साजिद ने पुलिस में बयान दिया कि उसके साथ में ही भट्ठे पर काम करने वाले एक युवक जमील ने साहिबा के रेप किया और हत्या कर दी है। यही नहीं साजिद मौके पर रो रो कर लगातार अपने आरोपों पर डटा रहा। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने परिवार के लोगो से पूंछताछ की। मृतका की भाभी जन्नतुन ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसकी ननद के चाल चलन से नाराज था और उसने ननद को जमील के साथ देखने के बाद उसकी हत्या कर दी है और उसके शव को फेंक दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜