तलाक-तलाक-तलाक और फिर हलाला, हलाला में करा दिया रेप, हलाला के बाद शादी करने से मुकर गया पति, केस दर्ज

ADVERTISEMENT

तलाक-तलाक-तलाक और फिर हलाला, हलाला में करा दिया रेप, हलाला के बाद शादी करने से मुकर गया पति, केस दर...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

आज़मगढ़ से राजीव कुमार की रिपोर्ट

UP Crime News: आजमगढ़ बिलरियागंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के रिकॉर्ड में पहली बार हलाला जैसे जघनन्य अपराध के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़ित महिलाके ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हलाला के नाम पर रेप

पूरे मामले में खुलासा करते हुए एसपी सिटी आजमगढ़ ने बताया कि पीड़ित महिला मे बिलरियागंज थाने में यह शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक महिला की शादी सनव्वर से हुई थी। पति सनव्वर ने कुछ जदिन पहले गैर कानूनी तरीके से तीन तलाक दे दिया था। कुछ महीनों बाद ही पंचायत के फैसले पर दोनों पक्ष दोबारा निकाह के लिए राजी हो गए।

ADVERTISEMENT

हलाला करवा कर मुकरा पति

मान्यताओं के अनुसार दोबारा निकाह के लिए युवती का हलाला किया जाना था। लिहाजा तय हुआ कि पीड़िता का हलाला बहनोई जफर से होगा। तारीख तय हो गई और पति के बहनोई जफर ने महिला का हलाला कर दिया। हैरत तब हुई जब हलाला में रेप करने के बाद युवती का पति और परिवार के लोगों ने निकाह करने से इनकार कर दिया। काफी प्रयासों के बाद जब पीड़िता निकाह के लिए दबाव डालने लगी जिस पर पति देवर जेठ और ससुर द्वारा मारपीट करना शुरू कर दिया।

तलाक तलाक तलाक और फिर हलाला

इतना ही नहीं पीड़िता के देवर ने उसके साथ कई बार छेड़खानी की और अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता ने बिलरियागंज थाने में लिखित तहरीर दी जिसमें आपबीती का बयान करते हुए एक शिकायती पत्र दाखिल किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि हलाला कर रेप करने वाले जफर को गिरफ्तार किया गया बाकी की तलाश जारी है। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜