हाईवे पर पुलिस की वर्दी में करता था वसूली, ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने नक़ली दरोग़ा को किया गिरफ़्तार
UP CRIME: महेंद्र ने पूरा क़िस्सा असली पुलिसवालों को बताया तो नक़ली दरोग़ा वहाँ से भागने लगा। तत्काल ही पुलिसकर्मियों ने नक़ली दरोग़ा को पकड लिया।
ADVERTISEMENT

UP CRIME NEWS: ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने नक़ली सब इंस्पेक्टर को गिरफ़्तार किया है। ये नक़ली दरोग़ा ग़ाज़ियाबाद मेरठ हाईवे पर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली किया करता था दरअसल 18 नवम्बर को महेन्द्र सिहँ अपनी गाडी लेकर गंगनहर के रास्ते दिल्ली की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हे एक सबइंसपेक्टर की वर्दी में एक व्यक्ति मिला जो इनकी गाडी में बैठकर इनसे अवैध पैसे की मांग करने लगा।
महेन्द्र सिहँ की इस शक्स पर शक हुआ लिहाज़ा वो गाडी सहित उस व्यक्ति को सौंदा पुलिस चौकी ले गये। महेंद्र ने पूरा क़िस्सा असली पुलिसवालों को बताया तो नक़ली दरोग़ा वहाँ से भागने लगा। तत्काल ही पुलिसकर्मियों ने नक़ली दरोग़ा को पकड लिया। हिरासत में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवकुमार निवासी किठौर जनपद मेरठ का रहने वाला बताया।
नक़ली दरोग़ा शिवकुमार ने बताया कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर हाई वे पर आने-जाने वाले व्यक्तियों से अवैध रुप से वसूली करता है। मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT