यूपी के प्रतापगढ़ में बच्चों के सामने फर्नीचर व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद कातिल

ADVERTISEMENT

यूपी के प्रतापगढ़ में बच्चों के सामने फर्नीचर व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद कातिल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Crime News: प्रतापगढ़ जिले में बृहस्‍पतिवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने एक फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पट्टी कोतवाली क्षेत्र में हुई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि पट्टी कस्बे के निवासी मोहम्‍मद नईम (50) जब सुबह दस बजे अपने बच्चे को मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन्‍हें रोककर गोली मार दी।

फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

 पट्टी कोतवाली के बाईपास के पास बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए लकड़ी व्यापारी नईम जा रहा था तभी बाइक पर सवार तीन युवक नईम के पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग बच्चों के सामने शुरू कर दी जिसमे नईम की मौके पर मौत को गई। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को मिली पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा डॉक्टरों ने नईम को मृत घोषित कर दिया।

व्यापारी के बच्चों के सामने कत्ल

घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल के अगल बगल लगे सीसीटीवी को खंगाला गया जिसमें आरोपियों के फुटेज मिले हैं हालांकि उसी आधार पर एसपी ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया।

ADVERTISEMENT

कातिल मोटरसाइकिल सवार फरार

पुलिस अफसरों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुमार ने बताया कि फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पायी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜