नोएडा के साउथ इंडियन बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी, 90 बैंक खातों में लेन-देन पर लगी रोक
Noida: सेक्टर 22 स्थित साउथ इंडियन बैंक में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। साथ ही 90 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाई गई है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर 22 स्थित साउथ इंडियन बैंक में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। साथ ही 90 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाई गई है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक के उप महाप्रबंधक (क्षेत्रीय) रैनजीत आर नायक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने पिछले कुछ दिनों से सेक्टर-22 स्थित शाखा से गड़बड़ी की शिकायत मिलने का आरोप लगाया था।
90 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक
श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत की जांच कराने पर पता चला कि सहायक बैंक प्रबंधक ने सेक्टर-48 स्थित ‘एसोसिएट इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च फाउंडेशन’ नामक कंपनी के खाते से 28.07 करोड़ रुपये अपनी पत्नी और मां समेत अन्य के खातों में स्थानांतरित कर कंपनी व बैंक के साथ धोखाधड़ी की है।
ADVERTISEMENT
साउथ इंडियन बैंक में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी
उन्होंने बताया कि इस मामले में ‘एसोसिएट इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च फाउंडेशन’ के पदाधिकारियों ने तीन, चार और छह दिसंबर को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी और कंपनी के खाते से बिना अनुमति व जानकारी के रुपये स्थानांतरित करने के आरोप लगाए थे। पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि इस मामले में 90 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल संभावित स्थानों पर छापे मार रहा है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT