भाई के तिलक में गई दो बहनों की झाड़ियों में मिली लाश, ईंट पत्थर से कुचला गया शव, कातिल फरार
UP Murder News: मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा झाड़ियों मे दो लाशें पड़ी थीं, दोनों बहनों के चेहरों को बुरी तरह कुचल दिया गया था।
ADVERTISEMENT
UP Murder News: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में भाई के तिलक समारोह से गायब हुई दो ममेरी बहनों की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मरने वाले लड़कियों के नाम नीलम व जलसा हैं। दोनों ममेरी बहनें थीं। जलसा अपने मामा के लड़के की खुशी में शामिल होने फ़तेहपुर आई थी। 16 साल की जलसा फंक्शन के बीच अपने मामा की लड़की नीलम के साथ घर से बाहर निकली थी। काफी देर बाद जलसा व नीलम की डेडबॉडी झाड़ियों में पड़ी मिली।
घर में जश्न और मौत का खूनी खेल
दरअसल यूपी के फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा के रहने वाले शिव के बेटे आशीष का 1 जून को तिलक था। घर में सभी जश्न को लेकर काफी उत्सुक थे। घर में बहुत से मेहमान भी आ जुके थे। जिनमें आशीष की बुआ की लड़की जलसा भी शामिल थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था। तभी 25 साल की नीलम जो सुल्तानपुर से अपने भाई आशीष के साथ तिलक में आई थी।
बिना खाना खाए निकलीं बहनें
तिलक समारोह चल रहा था कि दोनों बहनो ने कहीं बाहर टहलने का प्लान बनाया और घर से निकल पड़ीं। हैरानी की बात ये है कि बाहर जाते वक्त भाई आशीष ने दोनों को खाना खाना के लिए कहा लेकिन उस वक्त दोनों जल्दी में थीं। नीलम ने कहा कि "हमलोग आकर देर से खाना खायेंगे"। जिससे पता चलता है कि दोनों बहनें किसी जानने वाले के साथ ही गई थीं।
ADVERTISEMENT
दोनों बहनों की तलाश शुरु की
इसी तरह दोपहर से शाम दो जाती है। भाई को याद आता है कि दोनों बहनें अभी तक लौटी नहीं है। जिसके बाद परीवार वाले मिलकर जलसा और नीलम को ढुंढना शुरु कर देते है। मगर किसी को उन दोनों के हारे में कुछ पता नहीं होता। तभी शाम में खागा कोतवाली में दोनों लड़कियों की गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई जाती है। जिसके बाद शाम करीब 6 बजे पुलिस को खागा कोतवाली के कटोघन के पास NH2 किनारे झाड़ियों में दो लड़कियों की डेडबॉडी मिलने की सूचना मिलती है। जिससे इलाके में सनसनी फैल जाती है।
सिर के हिस्से पूरी तरह खून से लथपथ
मौके पर पहुंची पुलिस जब देखती है तो हक्का बक्का रह जाती है। किसी ने बेरहमी से दोनों लड़कियों का सिर ईटों से कूचकर झाड़ियों में उनकी हत्या कर दी थी। उनके सिर के हिस्से पूरी तरह खून से लथपथ थे। पुलिस को शक होता है का कहीं ये जलसा और नीलम तो नहीं? पहचान के लिए गायब हुई लड़कियों के परीवार वालों को खबर दी जाती है। जब घर वालें घटनास्थल पहुंचते है तो लड़कियों के कपड़े पहचानते है। तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। वो तुरंत समझ जाते है कि ये और कोई नहीं, बल्कि जलसा और नीलम ही है। मृतका जलसा 16 साल की थी और मृतका नीलम 26 साल की। जिसके बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है। साथ ही हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ADVERTISEMENT
दो बहनों के कातिल फरार
वहीं जिले के एसपी राजेश सिंह ने बताया की पुलिस के ढुंढने पर कटोघन पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में दो डेडबॉडी मिली है। जहाँ ईंट से चेहरे के आगे-पीछे वार कर बुरी तरह मारा गया है। जिसके बाद हमारे द्वारा टीमें गठित कर दी गई है और निश्चित तौर पर 24 घंटे के अंदर खुलासा भी कर देंगे कि आखिर किसने कब और क्यों दोनों लड़कियों की जान ली?
ADVERTISEMENT
Note - ये खबर क्राइम तक पर internship कर रही तृषा वर्मा ने लिखी है।
ADVERTISEMENT