इटावा में चार और सात वर्षीय दो बहनों की गला रेतकर हत्या, क़ातिलों ने घर में घुस कर काट दिया गला

ADVERTISEMENT

इटावा में चार और सात वर्षीय दो बहनों की गला रेतकर हत्या, क़ातिलों ने घर में घुस कर काट दिया गला
Brutal Murder
social share
google news

UP DOUBLE MURDE:?इटावा जिले के बलरई थाना इलाके में चार और सात वर्षीय दो सगी बहनों की रविवार की शाम धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि थाना बलरई क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में रविवार की शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच जयवीर सिंह पाल के घर में घुसकर हत्यारों ने उसकी पुत्री सुरभि (सात) तथा रोशनी (चार) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।

उन्‍होंने बताया कि हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

ADVERTISEMENT

कुमार ने बताया कि इस घटना के समय बच्चियों के माता-पिता और बड़ी बहन अंजली (20) खेत गए थे, जबकि जयवीर सिंह के दो बेटे अनुज (18) और सनुज (14) बीहड़ में बकरी चराने गए हुए थे तथा दो अन्य बेटे नंदकिशोर (12) तथा कन्हैया (10) गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने गए थे।

एसएसपी ने बताया कि अंजली (20) खेत से चारा लेकर जब घर लौटी, तो उसने अपनी दोनों बहनों को घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पाया, जिसके बाद जयवीर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

ADVERTISEMENT

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल प्रधान, एसएसपी संतोष कुमार तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

ADVERTISEMENT

कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने अंदेशा जताया कि घटना में प्रथम दृष्टया किसी करीबी व्यक्ति का हाथ प्रतीत होता है।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜