सर्राफा व्यापारी के हत्यारोपी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एनकाउंटर में एक बदमाश की मौत, दूसरा घायल

ADVERTISEMENT

सर्राफा व्यापारी के हत्यारोपी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एनकाउंटर में एक बदमाश की मौत, दूसरा घायल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में कन्नौज पुलिस के साथ बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में एक सर्राफा व्यापारी के दो हत्यारोपी घायल हो गए, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सर्राफा कारोबारी की हत्या पिछले सप्ताह कर दी गयी थी। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटे गये सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों बदमाश कहीं जा रहे थे।

सर्राफा कारोबारी की हत्या में वांटेड

कोतवाली गुरसहायगंज के पास वाहनों की जांच कर रही पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दी। आनंद ने बताया कि पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई, जिसमें दोनों बदमाश- इजहार और तालिब घायल हो गये। एसपी के अनुसार, इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी अमन सिंह और विनय कुमार भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाद में एक बदमाश इजहार (35 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि दूसरे बदमाश तालिब का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी ली। 

पुलिस की गोली से मारा गया बदमाश

उन्होंने बताया कि पांच जनवरी की शाम साढ़े सात बजे सर्राफा कारोबारी अयाज मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे (अयाज से) लूटपाट की और उनकी हत्या कर दी थी। एसपी के अनुसार, घायल बदमाश तालिब ने बताया कि कुछ और आभूषण एक अन्य साथी ने बेचे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बदमाश की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से 250 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, 43 हजार रुपये नकद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜