यूपी के इटावा में जमीनी विवाद को लेकर डबल मर्डर, मां को फावड़े से काट डाला, बेटे को मारी गोली
UP Crime News: महिला की फावड़े से हत्या कर दी गई तो वहीं उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
UP Murder News: उत्तर प्रदेश के इटावा के थाना में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिससे सुन कर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाऐंगें. जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग महिला और उनके बेटे की हत्या कर दी गई है. महिला की फावड़े से हत्या कर दी गई तो वहीं उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
भट्ठे में खेत की मिट्टी देने के कारण विवाद
दरअसल, यह पूरा वाक्या इटावा के कोतवाली भरथना क्षेत्र के अंतगर्म गांव दुलबजा का है. जिससे पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. बता दे कि यहां एक ही परिवार के लोगों भट्ठे में खेत की मिट्टी देने के कारण आपसी विवाद में हुई हत्या. यहां महिला और उसके बेटे को मौत के घाट उतारा है. जिसमें महिला की पहचान रामपूर्ति उम्र 65 साल और बेटा अमित उम्र 40 साल बताई गई है. पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि जो मृतक महिला है उसके दो पति थे दोनों पतियों की मृत्यु हो चुकी है. उनकी जो संताने थी उनके बीच में मिट्टी भट्टे पर ले जाने का विवाद चल रहा था जिस पर कार्रवाई की गई थी आज यह विवाद ज्यादा ही बढ़ गया. जिसके बाद आपसी सहमति न बनने के कारण दूसरे पक्ष ने विवाद में मारपीट की गई. फावड़े और आर्म्स से चोट पहुंचा करके महिला सहित दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT