क्या आपका बच्चा टॉफी खाता है, ये घटना आपको सन्न कर देगी!
UP Crime News: यूपी के कौशांबी में टॉफी खाने के बाद चार बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
अखिलेश कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP Crime News: क्या टॉफी खाने से किसी की मौत हो सकती है? ठीक ऐसा ही हुआ है यूपी के कौशांबी में, जहां दो सगी बहनों की टॉफी खाने से मौत हो गई। इस बीच लड़कियों के परिजनों ने पड़ोसियों पर टॉफी में जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कुल चार बच्चियों की तबीयत खराब हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने कहा कि जांच की जा रही है। दो बच्चियों की हालत अभी सामान्य है, उनका इलाज चल रहा है। (The health of four girls deteriorated after eating toffee in Kaushambi, UP. Two of these sisters died. The police is investigating the matter)
ये वाक्या कड़ा धाम थाना इलाके के सौरई बुजुर्ग गांव में हुआ है। यहां राजकुमार प्रजापति अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार शाम पूरे परिवार ने खाना खाया और रोजाना की तरह छत पर जाकर सो गए। गुरुवार सुबह राजकुमार की बेटी वर्षा को जगाने की खूब कोशिशें की, लेकिन वो नहीं उठी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच की गई तो उसके बिस्तर के पास टॉफी का रैपर पड़ा था।
ADVERTISEMENT
इलाके में रहने वाली कुल चार बच्चों ने टॉफी खाई थी। सभी की तबीयत खराब हो गई। बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। उन्हें उल्टियां होनी लगे, दस्त होगे लगे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन बच्चियों वर्षा, साधना व शालिनी को प्रयागराज के चिल्ड्रेन अस्पताल रेफर किया गया। दो सगी बहनें साधना और शालिनी की रास्ते में मौत हो गई।
एक बच्ची के पिता राजकुमार ने कहा, 'पड़ोस में रहने वाले शिव शंकर मिर्जा ने टॉफी फेंक दी थी। हमारी बिटिया वर्षा ने उसे खा लिया। साधना, शालिनी और आरुषि ने भी टॉफी खाईं थीं। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सीएचसी स्माइलपुर कड़ा ले गए थे। वहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया।' अब सवाल ये बना हुआ है इस वाक्ये में क्या सिर्फ शिव शंकर का रोल है या फिर कोई और भी इस साजिश में शामिल है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT