इटावा से लापता लेडी टीचर का शव बीहड़ की खाई में मिला, जांच में जुटी पुलिस
UP Murder News: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने दो दिन से लापता सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव बृहस्पतिवार को बीहड़ में बीस फुट गहरी खाई से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका 2019 में प्राथमिक स्कूल से सेवानिवृत्त हुई थी।
ADVERTISEMENT
UP Murder News: इटावा जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने दो दिन से लापता सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव बृहस्पतिवार को बीहड़ में बीस फुट गहरी खाई से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका 2019 में प्राथमिक स्कूल से सेवानिवृत्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक (सदर) कपिल देव सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस को नगर के दक्षिणी छोर पर भोला सैय्यद मजार के निकट बीहड़ में बीस फुट गहरी खाई में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी।
बीहड़ में बीस फुट गहरी खाई में महिला का शव
उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त 66 वर्षीय आरिफा खातून निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद के रूप मे हुई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी मंगलवार को दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मृतका 2019 में प्राथमिक स्कूल से सेवानिवृत्त हुईं थी। वह घर में अकेली रह रही थीं। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
ADVERTISEMENT
हत्यारा कौन?
दरअसल नौरंगाबाद में रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका आरिफा खातून जिनकी उम्र 65 वर्ष थी वो 4 सितंबर 2023 को घर से अचानक लापता हो गई थीं। जिले के एसपी सिटी कपिल देव सिंह का कहना है कि आरिफा खातून का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस केस में कुछ साक्ष्य मिले हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT