ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो बहनों की खुदकुशी केस, तीन आरोपी गिरफ्तार, सुसाइड नोट में लिखा था- योगी जी इन्हें आसाराम की तरह सजा देना
Agra Brahma Kumari Case: आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रहने वाली दो बहनों की आत्महत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानाकरी दी।
ADVERTISEMENT
Agra Brahma Kumari Case: आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रहने वाली दो बहनों की आत्महत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानाकरी दी। पुलिस ने बताया कि बहनों एकता सिंघल (38) और शिखा सिंघल (34) ने शुक्रवार रात आश्रम में आत्महत्या कर ली थी और यह कदम उठाने को मजबूर करने के लिए जिम्मेदार चार लोगों के नाम एक पत्र छोड़ा था। पुलिस ने पत्र के अलावा आश्रम से उनके मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
दो बहनों की आत्महत्या तीन गिरफ्तार
इस मामले में आगरा जिले के जगनेर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। खेरागढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त महेश कुमार ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात पुलिस को ब्रह्माकुमारी आश्रम से जुड़ीं दो बहनों की आत्महत्या की सूचना मिली।’’ कुमार ने कहा कि दोनों बहनें पिछले कई वर्षों से आश्रम में रह रही थीं और सुसाइड नोट में उन्होंने नीरज, तारा चंद, गुड्डन और पूनम पर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। कुमार ने कहा, ‘‘नीरज सिंघल बहनों का रिश्ते में भाई है और तारा चंद उनका चाचा है। पूनम आश्रम की सदस्य है। गुड्डन भी सिंघल की रिश्तेदार है।’’
मौत के जिम्मेदार चार लोगों के नाम एक पत्र छोड़ा
एसीपी के मुताबिक, आरोपियों ने मिलकर जगनेर में आश्रम बनाया था, बाद में पूनम और नीरज इसके ग्वालियर केंद्र में चले गए। कुमार ने कहा, ‘‘सुसाइड नोट के अनुसार, विवाद का कारण 25 लाख रुपये था।’’ जगनेर थाने के प्रभारी अवनीत मान ने कहा कि तारा चंद, गुड्डन और पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया है और नीरज सिंघल की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, एकता और शिखा ने 8 साल पहले ब्रह्माकुमारी की दीक्षा ली थी. दीक्षा के बाद उनके परिवार ने जगनेर में एक ब्रह्माकुमारी केंद्र बनाया था जिसमें वे दोनों रह रहे थे।
ADVERTISEMENT
दोनों बहनें पिछले एक साल से परेशान
मृतक बहनों में से शिखा (32) ने एक पेज का सुसाइड नोट लिखा है, जबकि एकता (38) ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है. सुसाइड नोट में शिखा ने बताया है कि दोनों बहनें पिछले एक साल से परेशान थीं. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए आश्रम के नीरज सिंघल, धौलपुर के ताराचंद, नीरज के पिता और ग्वालियर में आश्रम में रहने वाली एक महिला को जिम्मेदार ठहराया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT