बर्थडे के जश्न में फायरिंग, टूटा हाईटेंशन तार, इस तरह फैला मौत का करंट

ADVERTISEMENT

बर्थडे के जश्न में फायरिंग, टूटा हाईटेंशन तार, इस तरह फैला मौत का करंट
Photo
social share
google news

UP CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश के एटा में खुशियां मातम में बदल गई यहां पर हर्ष फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक समारोह के दौरान जहां जन्मदिन की खुशियां मनाई जा रही थी वहीं से एक हाई टेंशन का तार गुजर रहा था।

फायरिंग में तार टूटकर भीड़ के ऊपर गिरा

लोग दीवानगी में हर्ष फायरिंग कर रहे थे इसी हर्ष फायरिंग में तार टूटकर भीड़ के ऊपर गिर पड़ा इसमें एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि दूसरे शख्स घायल है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में अगर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

बेटे का जन्मदिन मनाया जा रहा था

बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार देर रात की है निधौली कला की कासिमपुर गांव में दीपू के 1 साल के बेटे का जन्मदिन मनाया जा रहा था सभी रिश्तेदार नातेदार मौजूद थे। डीजे का इंतजाम किया गया था। नाच गाना चल रहा था। इसी  दौरान दीपू के ससुर थान सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायर करना शुरू कर दिया। 

ADVERTISEMENT

लोग इधर-उधर चीख कर भागने लगे 

ADVERTISEMENT

बंदूक़ की गोली ऊपर गुज़र रही हाई टेंशन लाइन में जा लगी जिससे कि हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर नाच रहे लोगों के ऊपर गिर पड़ा। करंट दौड़ने लगा। लोग इधर-उधर चीख कर भागने लगे इसी दौरान हरिशंकर की मौके पर मौत हो गई करंट लगने से मनोज नाम के शख्स घायल हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जिले के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निधौली क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की गई थी। बर्थडे में बिजली का तार टूट कर लोगों के ऊपर जा गिरा पुलिस ने 304 आईपीसी के तहत किस दर्ज किया है आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜